⭐BREAKING NEWS-
विजयीपुर-रविवार सुबह विजयीपुर खागा रोड में एकौरा गेट के पास विशालकाय आम का वृक्ष रोड पर गिर गया जिसकी चपेट में आने से बिजली के पोल भी टूट कर गिर गए बिजली नहीं थी जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका हालांकि बीच सड़क पर पेड़ गिरने से खागा विजयीपुर आवागमन कर रहे वाहनों का रास्ता बाधित हो गया है