बाराबंकी
01.➡थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक अदद बैटरी, 21,650 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद-
थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.2024 को मु0अ0सं0-539/2024 धारा 379/411 भादवि व मु0अ0सं0-549/2024 धारा 379/411 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1. धीरज उर्फ रवि वर्मा पुत्र स्व0 विनोद कुमार वर्मा 2. राम आधार गौतम पुत्र स्व0 महादेव प्रसाद निवासीगण ग्राम हसनपुर टांडा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को फतेहपुर-बेलहरा मार्ग, नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद चोरी की बैटरी, 21,650 नकद व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल UP41X2112 बरामद किया गया।
02.➡थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.06.2024 को मु0अ0सं0-326/2024 धारा 307/323/504/506/354/452 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1. राम प्रताप 2. उपदेश कुमार पुत्रगण भगीरथ निवासीगण गड़रियन पुरवा मजरे बड़ेला नारायनपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को गड़रियनपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
03.➡थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.2024 को मु0अ0सं0-403/2024 धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र मायाराम गौतम निवासी ग्राम अवसेरीपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
04.➡ थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा 02 अपहृताओं को सकुशल बरामद किया-
थाना कोठी पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.07.2024 को मु0अ0सं0 241/2024 धारा 366 भादवि व मु0अ0सं0 235/2024 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित अपहृताओं को सकुशल बरामद किया गया।
05.➡ थाना बदोसराय पुलिस टीम द्वारा 01 अपहृता को सकुशल बरामद किया-
थाना बदोसराय पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.07.2024 को मु0अ0सं0 143/2024 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।