कर्नाटक के चुनाव में बजरंग दल को कहा आतंकवादी संगठन

फतेहपुर,, बिदंकी नगर में कांग्रेस ने कर्नाटक में हो रहे चुनाव में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को पीएफआई आतंकवादी संगठन कहने से नाराज बजरंगियों ने कांग्रेस का पुतला फूंक कर जमकर किया नारेबाजी।और बंजरंग दल के युवा कार्यकताओं में भारी गुस्सा जाहिर किया गया है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता गांधी चौराहा से कांग्रेस का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए ललौली चौराहा पहुचे। जहाँ पर विश्व परिषद के नगर अध्यक्ष एस.डी.अवस्थी ने बतायाकि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को पीएफआई समर्थित आतंकवादी संगठन लिखकर उसको बैन करने की घोषणा की है। इसका विरोध करते हुए बजरंगियों ने कांग्रेस का पुतला फूंका है। उन्होंने कहाकि बजरंगियों को कोई भी बैन नही कर सकता। बजरंग दल हर घर मे बसता है। उन्होंने यह भी कहाकि इस समय कांग्रेस की बुद्धि भृष्ट हो चुकी है।
इस मौके पर श्रवण सिंह, राजेश सिंह, दिनेश बाजपेयी, अरविंद कुमार, सौरब कुमार, राजेश शर्मा, अभय प्रताप, सूर्या सिंह, ओम जी हिन्दू, प्रवीण सिंह, हर्षित सिंह, राहुल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here