ब्रेकिग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर
भगवान बना चण्डाल है हैवानियत का कर डाला है खेला जनपद मे मचा है हडकम्प हां हां कार का हॉस्पिटल सूर्या का है झमेला
जनपद बस्ती मे सूर्या हॉस्पिटल आरोपो से हुआ है घिरा जहा बेहतर इलाज हे तू मरीजो को भर्ती करायी जा रही थी लेकिन कुछ खमियो के चलते जाने अन्जाने मे कमिया कर बैठे जिसके के चलते ही एक युवक की मौत हो गयी फिर क्या था परिजनो ने नराजगी जतायी और डाक्टरो पर आरोप लगाते हुये हॉस्पिटल का घेराव कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये सीएमओ से हॉस्पिटल सूर्या आर्थोपेडिक एण्ड स्पाइनल सेंटर को जाच कर सीज करने को कहा गया युवा संगठन भाजपा नेता सोनू चौबे का मरीज है रिश्तेदार जिसका हुयी है मौत भाजपा नेता सोनू चौबे ने सूर्या हॉस्पिटल पर आरोप लगाते कहा कि डाक्टर कि घोर लापरवाही के चलते ही हुयी है मरीज कि मौत और अपने बयानो मे आरोप लगाते हुये कहा कि सौ दौ सौ मरीजो का मुकादमा दर्ज है आज ही कि नही है घटना लेकिन अभी तक नही हुयी है कोई कार्यवाही दराअसल बाइक से गिर जाने से जिला अस्पताल से बेहतर इलाज हे तू सूर्या हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था मृतक के पुत्र ने आरोप लगाते हुये कहा कि लापरवाही के चलते से हुयी है मेरे पिता की मौत अपने बयानो मे नराजगी जताते हुये कहा कि हॉस्पिटल मे आपरेशन के समय से पहले ही डाक्टर कि उपस्थित मे वेहोशी का लगाये गये ओवरडोज इन्जेकशन से ही हुयी है मौत मृतक बेटे ने थाना पुरानी बस्ती मे हॉस्पिटल और डाक्टरो के खिलाफ लिखित तहरीर दी तथा सीएमओ आफिस पहुच कर मुख्य चिकत्सा अधिकारी से निष्पक्ष जाच करने कि अपील की लिखित तहरीर सूचना पर हॉस्पिटल का ओपीडी बन्द कर दिया गया है पीएम विडियो ग्राफी के निगरानी मे होगा जांच जो स्पष्ट होगा उस पर कार्यवाही किया जायेगा सीएमओ द्वारा अश्वासन दिया गया जनपद बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के फेरमस रहने वाले
है मृतक रविन्द्र नाथ
बस्ती
व्यूरो रिपोर्ट
रमाकांत
7081450020