खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर व दरियामऊ गांव के बीच में अनियंत्रित डीसीएम ने ट्रैक्टर व बाइक सवार को टक्कर मारते हुए खंती में जा गिरा चालक बाल बाल बचे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धाता बिजईपुर रोड़ में रक्षपालपुर के भारत पेट्रोल पम्प से कुछ दूरी पर डीसीएम यूपी 71टी 1653 जो कानपुर से धाता किराना का सामान ले कर जा रहा था कि कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए व पल्सर बाइक यूपी 71 सी 9345 सवार जगतपाल पुत्र महावीर उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी भदियापुर जो दरियामऊ गांव प्लम्बर का कार्य करने जा रहा था को टक्कर मारते हुए खंती में जा गिरा जिससे पल्सर बाइक सवार घायल हो गया व उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई व डीसीएम चालक सुभाष भी घायल हो गया है ग्रामीणों ने रक्षपालपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया दिया है तथा टक्कर लगने से डीसीएम का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया इस संबन्ध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार से बात करने पर बताया कि बताया कि इस सम्बन्ध में कोई भी तहरीर नही मिली सूचना पर पहुंच कर बाइक को थाना लाया गया था जिसे बाइक स्वामी थाने से अपनी बाईक ले गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here