जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती की उत्कृष्ट सोंच,लगन व पराकाष्ठा से जनपद फतेहपुर का नाम विश्व पटल पर एक नहीं दो बार लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में अंकित किया गया है।जनपद फतेहपुर विकसित जनपद में गिना जाय इस हेतु मतदान शत प्रतिशत हो जिसके लिए सभी नागरिकों को जागरूक करने के लिए दिव्यांगजनों के सहयोग से 28 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में एक नहीं दो कार्यों के लिए फतेहपुर का नाम “लंदन बुक ऑफ रिकार्ड्स”में शामिल किया गया है।जिसमें एक रिकॉर्ड स्वीप के अंतर्गत 80×100 मीटर के भारत के नक्शे के चारों ओर मानव श्रंखला बनाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया वहीं दूसरा रिकॉर्ड बना जिसमें 480 मीटर लंबे कपड़े में दिव्यांगजनों द्वारा हस्त प्रिंट देकर पूरे भारत को मतदान हेतु जागरूक कर एक अनूठा प्रयास किया।जिलाधिकारी ने इन दोनों रिकार्ड्स को दिव्यांगजनों को समर्पित किया है व उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रभाकर त्रिपाठी सदर उपजिलाधिकारी जिनके नेतृत्व में सभी दिव्यांगजनों के लिए भोजन व्यवस्था,स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पूरे उत्साह व मनोयोग के साथ सहभागिता एवं जिला विकास अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायत राज्य अधिकारी,परिवहन अधिकारी,दिव्यांग व अल्पसंख्यक अधिकारी,परियोजना निदेशक,खण्ड विकास अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।साथ ही जिलाधिकारी ने आने वाली 20 मई को शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी सम्मानित नागरिकों से अपील भी किया।इस हेतु लंदन बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा प्रशस्ति पत्र,मेडल व प्रतीक चिन्ह भेजा गया है।जैसे ही यह बात आमजनमानस को पता चली सभी लोग जिलाधिकारी को सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से बधाई व शुभकामनाएं देने पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here