नोट- मेरा उद्देश्य है कि मैं अपने गांव की जनता की सेवा करूंगी व करती रहूँगी। मैं अपने ग्राम वासियों को सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करती रहूंगी जिससे कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
सभी ग्राम निवासी मेरी जनता नहीं मेरा परिवार है।
सौजन्य से – श्री मती नीलम देवी – ग्राम प्रधान – इरादतपुर चतुर्भुजपुर (कुम्भीपुर) विकास खण्ड हथगाम
मो.98389 93943