जपनद बाराबंकी
दिनांक 17.06.2024

               आवेदिका पूनम सिंह निवासी पुलिस लाइन, जनपद बाराबंकी के साथ यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्रॉड कर 60,000/-रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा साइबर थाना जनपद बाराबंकी को त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता की शत प्रतिशत धनराशि वापस कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर थाना बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर पीड़ित के 60,000/- रुपयों को खाते में वापस कराया गया ।

पुलिस टीम,साइबर थाना-

  1. निरीक्षक विजय सिंह सिरोही प्रभारी साइबर थाना।
  2. उ०नि०चंद्र प्रकाश यादव
  3. आरक्षी सुधाकर भदोरिया, आरक्षी राजन यादव
  4. आरक्षी अभिषेक चपराणा, आरक्षी गौरव त्रिपाठी
  5. ⁠आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी अंकित यादव
  6. ⁠म0 आरक्षी शैलेश पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here