खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बेचू का पुरवा मजरे कर्मेपुर गांव निवासी दयाराम सिंह पटेलl पुत्र बजरंग ने तालाब में जहर डालकर मछलियां मार डालने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। और तहरीर मिलते हैं पुलिस जांच में जुट गई।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत बेचू का पुरवा मजरे कर्मेपुर गांव निवासी दया राम सिंह पटेल पुत्र बजरंग ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि आपसी समझौते से शमशेर बहादुर पुत्र संकट्ठा प्रसाद के तालाब में मत्स्य पालने हेतु डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की मछली डाल रखा था। जिसे गुलाब सिंह पुत्र रामखेलावन व नितिन पुत्र रामखेलावन ने तालाब में जहर डालकर मछली को मार डाला है।वही सुल्तानपुर घोष पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मौका मुआयना किया गया है। और इन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।