फतेहपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय परिसर में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग व पूर्व जज रामनरेश मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामजी सहाय, जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव,युवा जिला अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, युवा महामंत्री संजय सिन्हा सहित तमाम अन्य कायस्थ पदाधिकारी ने नीम, अमरूद सहित अन्य अलग-अलग पौधे लगाए और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रामनरेश मौर्य ने कहा कि जितना जरूरी पेड़ को लगाना है, उतना ही जरूरी उन्हें संरक्षित करना है। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सदस्य पदमिनी आनंद,बंसीलाल एडवोकेट, अंकित बाजपेई, सागर मौर्य, संजय पांडे, निखिल श्रीवास्तव,मेराज अहमद सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here