संविधान रक्षक समाचार पत्र तहसील संवाददाता
यश प्रताप सिंह

सिरौलीगौसपुर,बाराबंकी
अमरा देवी गांव में स्थित अमरादेवी धाम मातन मंदिर बुधवार को रामनवमी के शुभ अवशर पर भक्तों से जगमगाता दिखा।भक्तों ने तीर्थ स्थल अमरादेवी धाम पर प्रशाद चढक़र हवन भी किया।वहाँ के लोगों ने बताया कि भारत का सबसे प्राचीन स्थल है यहाँ पर जो भी लोग अपनी आस लेकर आते है माता जी पूरा करती है।यहाँ पर काफी दूर दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here