बुद्धजीवियों व पत्रकारों ने भी स्मारक में अर्पित किए श्रद्धा सुमन।

फतेहपुर

तहसील क्षेत्र के विकासखंड अमौली के ग्राम नोनारा में शहीद दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नायब तहसीलदार अमरेश सिंह समेत ग्रामीण बुद्धिजीवियों एवं पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार ने कहा कि स्वराजवादियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस तरह के भारत की परिकल्पना की थी उसे साकार करने का दायित्व हम लोगों पर है स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को विस्मृति नहीं किया जा सकता सारा राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा
इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के आए हुए छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति नाटको एवं गीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं विकासखंड के ग्राम चटिया के प्राथमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने नोनारा तहसीलदार हत्याकांड एवं ग्रामीण पर हुए जुल्मों सितम की दास्तान को लघु नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया जिससे उस वक्त हुए घटनाक्रम को याद कर लोग सिहर उठे।
मालूम हो की 26 फरवरी 1931 को लगान बंदी आंदोलन के दौरान इसी ग्राम में तत्कालीन तहसीलदार अवध बिहारी श्रीवास्तव व जमींदार ने मिलकर जो कहर बारपाया था जिससे आक्रोशित हो ग्रामीणों ने तहसीलदार की पीट पीटकर हत्या कर दी थी जिसमें एक किसान शिवनारायण तिवारी मौके पर ही शहीद हो गए एवं बद्री कुर्मी व जागेश्वर घायल हो गए उन्हें गोली से घायल देख ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया और उन्होंने तहसीलदार को लक्ष्य बनाकर हमला बोल दिया और लाठी डंडों से घेर के मार डाला जिसमें मौके से गिरफ्तार किए गए 71 लोगों का चालान किया गया 19 अभियुक्त तो शिनाख्त की कार्रवाई में ही आरोप मुक्त हो गए विवेचना में तत्पश्चात 17 फरार और 34 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल की गई जिसमें दुलारे लाल को प्राण दंड यानी फांसी की सजा हुई अंततः 24 वर्षीय दुलारे लाल तिवारी नैनी जेल में फांसी के फंदे पर झूल गए।
आज इस मौके पर नायब तहसीलदार अमरेश सिंह उपजिलाधिकारी बिंदकी के प्रतिनिधि स्वरूप शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार एवं साहित्यकार लोकनाथ पांडेय ने की वहीं इस कार्यक्रम का संचालन देवकांत तिवारी ने किया। अतिथि के रूप में श्रीपाल पासवान प्रधानाचार्य गंगा चरण,सधारी लाल इंटर कॉलेज बुढवा वा इस मौके पर ग्राम प्रधान राम सिंह उत्तम,देवकांत उत्तम,राजेश उत्तम,मनीष उत्तम,सोनू उत्तम,पियूष उत्तम,सहित शहीदों के परिजन एवं हजारों की संख्या में अगल-बगल के गांव से आए हुए ग्रामीण एवं नोनरा गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here