खखरेरू फतेहपुर कस्बा के तकिया मोहल्ला के एक गरीब के घर में रात में अचानक आग लग गई जिससे उसका घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के तकिया मोहल्ला में तालाब के पास ग्राम समाज की जमीन में अनीता मेहता अपने पति व दो बच्चों के साथ झोपड़ी बनाकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही थी. अनीता ने बताया कि बीती रात उसने खाना बनाकर सभी को खिलाया और अचानक उसे भी नींद आ गई पता नहीं कब मोमबत्ती की लौ से छप्पर में आग लग गई जिससे घर का सारा सामान साल भर का राशन कपड़े रजाई गद्दे चारपाई इत्यादि जलकर स्वाहा हो गए. गरीब अनीता ने बताया कि उसके पास कोई निजी घर नहीं है और उसकी घर या जमीन खरीदने की हैसियत भी नहीं है क्योंकि उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. उसने इस आग से लगभग 40,000 रुपये का नुकसान होने की बात कही है तथा प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई है ताकि वह और उसके बच्चे भुखमरी और तंगहाली से बच सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here