खखरेरु फतेहपुर विकास खण्ड धाता के अन्तर्गत आने वाले गुरसन्डी गांव में एक मासूम की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरसन्डी गांव के सोहन लाल सोनकर पुत्र स्व०चौसठी का एक वर्षीय पुत्र रीवान्सू शाम लगभग चार बजे अचानक खेलते खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया जिससे जिससे बाल्टी में गिरने से रीवान्सू की मौत हो गई परिजनों को जानकारी होने पर तुरन्त कश्बा खखरेरू के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले गये जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक की मां व चार बहनें व एक भाई समिल हैं