फतेहपुर मनरेगा कार्यो एवं अमृत सरोवर के कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद में मनरेगा के तहत कराये गए/किये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत बनाये गए जॉब कार्ड धारकों के आधार सीडिंग एवं वेरिफिकेशन का कार्य अवशेष बचा है, का कार्य शत प्रतिशत किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में जो तालाब अमृत सरोवर के लिए चिन्हित किये गए है उन तालाबो को माह-जून के अंत तक खुदाई/सिल्ट सफाई का कार्य करा लिया जाय, जिससे कि वर्षा के जल को संरक्षित हो सके और भूमिगत जल स्तर बढ़ सके। जनपद में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराया जाय और कार्य की निगरानी बनाये रखने के निर्देश संबंधित को दिए । उन्होंने कहा खेल का मैदान/कायाकल्प का कार्य शेष है को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा व संबंधित अधिकारी समय-समय पर मनरेगा के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करे साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराये। एन0एम0एम0एस0 पोर्टल पर फीडिंग शत प्रतिशत करायी जाय। खंड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र के गौशाला में बनाये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद की ब्रांडिंग कराते हुए सही दर में बिक्री करायी जाय।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा ए0के0 गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here