ब्रेकिंग
अयोध्या।
बकरीद के दिन कुर्बानी के लिए सज गई बकरा मंडी, चिलचिलाती धूप में भी बकरा मंडी में देखी गई रौनक, कुर्बानी के लिए अलवरी किस्म का बकरा सबसे महंगे रेट में बिका 80 हजार रुपए में, 17 जून को रामनगरी अयोध्या में भी मनाई जाएगी बकरीद, बकरीद के दिन लोग देंगे बकरे की कुर्बानी, प्रत्येक बृहस्पतिवार को शहर के नियावां के पास लगती है बकरा मंडी, बकरीद के पहले आज मंडी का था अंतिम दिन।