। थरियांव क्षेत्र के मोहाने का पुरवा मजरे घूरी बुजुर्ग निवासी राजा राम पुत्र राम सुहावन बीते 4 सालों से मानसिक बीमारी से तंग था। जिसका इलाज कानपुर हैलेट में चल रहा था। मृतक गांव में रहकर खेती किसानी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने तीन भाई शिवनंदन ,रघुनंदन ,बृजनंदन थे। मृतक अपने चारों भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। मृतक के पिता बीएसएनल में नौकरी करते थे। रिटायर होने के बाद फतेहपुर स्थित पक्के तालाब मे मकान बनवाकर रह रहे थे। बीते मंगलवार को फतेहपुर स्थित मकान में अखंड रामायण का प्रोग्राम था। जिसमें शामिल होने के लिए मृतक का पूरा परिवार फतेहपुर चला गया था। जानवरों का चारा पानी करने के लिए मृतक फतेहपुर से घर वापस चला आया था। आज सुबह 7:00 मृतक जंगल से वापस आने के बाद कमरे के अंदर दरवाजा बंद करके अपनी लाइसेंस की बंदूक डबल नार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। समय ज्यादा होने पर पड़ोसियों ने देखा कि राजाराम अभी तक अपने जानवरों को चारा पानी नहीं दिया है जिस वजह से जानवर चिल्ला रहे थे। पड़ोसियों ने आवाज दी परंतु अंदर से दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को अंदेशा हुआ और छत के रास्ते कमरे में जाकर देखा तो राजाराम मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। यह देख पड़ोसी हक्का-बक्का रह गए। तभी पड़ोसियों ने मृतक के परिजनों को जरिए फोन सूचना दी। मृतक के परिजनों में पुलिस को सूचना दोपहर 12:00 बजे दिया। मौत की खबर सुनते ही पत्नी सुनीता देवी बेटा शिवम व बेटी खुशबू लक्ष्मी करो रो कर बुरा हाल रहा।
थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि बीमारी से तंग आकर किसान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।