जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या में उतरौला फैजाबाद इलाहाबाद मार्ग (आबकारी गोदाम से नाका चुंगी चैराहा तक) के 02 लेन में चैड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य प्रगति पर है। उक्त मार्ग पर दिनांक 12 जून 2024 से गहरे नाले की खुदाई कराया जाना है, जिसके लिए एक लेन पर यातायात बंद किया जाना नितान्त आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये। उक्त जानकारी अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अयोध्या ने दी है।