इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस द्वारा शातिर लूट/ चोर गिरोह के 03 सदस्यों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया
कब्जे से 03 हार (सोने के), 06 जंजीर (सोने की), 01 जोड़ी कुण्डल (सोने के), 13 अंगूठी (सोने की), 09 जोड़ी पायल (चांदी की), 01 अंगूठी (चांदी की), 03 मंगलसूत्र (सोने के), तोड़िया 01 जोड़ी (चांदी की), 12 चूड़ी (सोने की), 06 जोड़ी बिछिया (चांदी की), 02 करधनी (चांदी की), 02 हाय/ओम (सोने के), 01 जोड़ी ब्रजवाला (सोने के), 01 जोड़ी खडुआ (चांदी की), 10 सिक्के (चांदी के), 01 जोड़ी बाली (सोने की), 02 जोड़ी झाले (सोने के), 2,93,500/- रूपये नगद, 02 अवैध तमंचा, 04 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस, एक मारूती वैन तथा लूट/ चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त किये गये विभिन्न उपकरण बरामद किये गये
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम इटावा, थाना भरथना, थाना सहसों,थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही की गयी
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/ चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सहसों पुलिस टीम भदौरिया ज्वैलर्स हनुमन्तपुरा चौराहा की दुकान पर चोरी की ज्वैलरी छोडकर भागने वाले अपराधियो की तलाश हेतु थाना भरथना पुलिस टीम के साथ भरथना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि 01 मारूती वैन में कुछ लोग चोरी व लूट से सम्बन्धित आभूषण तथा नगदी लेकर साम्हो की ओर से आ रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हए उक्त पुलिस टीमों द्वारा पाली बम्बा के पास सघनता से चैकिंग की जाने लगी इसी बीच साम्हो की ओर से आ रही वैन को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो कार सवार व्यक्ति वैन को लेकर बकेवर की ओर भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तथा उक्त के संबंध में कन्ट्रोल रूम इटावा के माध्यम से जनपद के अऩ्य थानों को चैकिंग कराकर घेराबन्दी करने हेतु अवगत कराया गया । पीछा कर रही पुलिस टीम जैसे ही सेंगुर नदी पुल के पास पहुंची तो सेंगुर नदी पुल के दूसरे ओर से थाना बकेवर पुलिस टीम मौजूद थी । वैन सवार व्यक्तियों द्वारा अपने आपकों पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 02 अभियुक्तों को पैर में गोली लगने के उपरान्त तथा भागने का प्रयास कर रहे 01 अन्य अभियुक्त को सेंगुर नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here