जनपद- बाराबंकी
01-थाना जैदपुर पर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-383/2022 धारा 294 भादवि के अभियुक्त हरिगोविन्द पुत्र शिवसुमिरन निवासी पनिहल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 13.06.2024 को 500/- रुपये के अर्थदण्ड व न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।
02-थाना कुर्सी पर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-320/2022 धारा 294 भादवि के अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र रमेश चन्द्र मौर्या निवासी बिसई थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा दिनांक 13.06.2024 को 500/- रुपये के अर्थदण्ड व न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।