खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित विद्युत उपकेंद्र खखरेरु कनपुरवा के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर नगर में लगा 100 के वी का ट्रांसफॉर्मर लगभग ‌एक हफ्ते से जला पड़ा है जिससे नगर वासी अंधेरे मे जीवन यापन करने को मजबूर हैं इस भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं इसके बावजूद विभाग इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने के कारण नगर वासियों मे काफी रोष है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत खखरेरू के अन्तर्गत आने वाले अंबेडकर नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग की तरफ से 100 के वी का ट्रांसफॉर्मर मस्जिद के पास लगाया गया था यह ट्रांसफॉर्मर लगभग एक हफ्ते पहले जल गया है जिससे उपभोक्ता अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं नगर वासियों के अनुसार तत्काल ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना विद्युत विभाग को दिया गया इसके बावजूद भी आज तक ट्रांसफॉर्मर नही बदला गया बिजली के अभाव मे एक तरफ जहां लोग भीषण गर्मी व मच्छर की वजह से चैन की नींद नही सो पा रहे हैं वही पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिन लोगों ने इन्वर्टर लगा रखा है उनकी बैट्री चार्ज न होने से शोपीस बन गए है लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर उधर दौड़ लगानी पड रही है मोटर न चलने से घरों में पीने के पानी की काफी समस्या है नगर उपभोक्ताओ में सुनील कुमार अलाबक्स रमेद्र दुर्गा अरविंद मनीष इरफान आदि लोगो ने जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है इस सम्बन्ध में जे ई आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि विद्युत बिल नही जमा है विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगो से बिल जमा करने को कहा गया जिसमे से मात्र 3 लोगो ने ही 2 हजार ही जमा किए जबकि 1से सवा लाख का ट्रांसफॉर्मर आता है विद्युत बिल मात्र 2 हज़ार अभी तक जमा किए है इसलिए अभी संभव नही है यदि उपभोक्ता विद्युत बिल जमा करते हैं तो शीघ्र लगवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here