फतेहपुर संगठन द्वारा सबसे पहले अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान की अध्यक्षता में 26/11 मे मुंबई ताज होटल में शाहिद अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 5मिनट का मौन धारण किया गया तद उपरान्त महासचिव कैप्टन मेवा लाल वर्मा जी के द्वारा संगठन के आय एवं बेय का पूरा ब्यौरा सभी के सामने पड़ कर बताया गया जिसमे ताम्बेश्वर मंदिर मे संगठन द्वारा चंदा कितना आया किस किस मे खर्च हुआ पूरा लिखित मे करने के बाद कोषाध्यक्ष सचिव एवं कैप्टन धर्मपाल सिंह और अध्यक्ष ने दस्तखत किया
और अध्यक्ष चौहान ने संगठन के कैप्टन बिमलेश त्रिवेदी हवलदार शत्रुघ्न सिंह की समस्या जो विवाद का रूप धारण कर रही है उसके निराकरण के लिये सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ सलाह मसविरा किया
तथा जनपद फतेहपुर के पूर्व सैनिकों के गन नवीनी करण न होने वाली बात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से मिलने एवं ज्ञापन देने की रणनीति पर चर्चा की गयी
जनपद फतेहपुर मे डीएम के साथ सैनिक बंधु की मीटिंग का भी मुद्दा उठा क्यों की हर महीने होती है लेकिन 3माह हो गये अभी तक डीएम की मीटिंग क्यों नहीं हुई यह भी सवाल उठाया गया
अंत मे संगठन के सम्मानित सदस्यों कैप्टन हरी शंकर सिंहचौहान कैप्टन धर्मपाल सिंह सर्जेन्ट राजेंद्र सिंह चौहान और कई सदस्यों का जन्मदिन केक काटकरएवं माला पहना कर मनाया गया
इस मीटिंग मे अध्यक्ष कैप्टन हरी शंकर सिंह चौहानकैप्टन मेवा लाल वर्मा कैप्टन धर्मपाल सिंह कैप्टन विमलेश त्रिवेदी श्रीमती उमा देवी सूबेदार चतुर सिंह सूबेदार सुरेंद्र सिंहकैप्टन कोमल सिंह सूबेदार गोरे लालसूबेदार मेजर Bk शुक्ला सूबेदार CL पाल सार्जेंट राजेंद्र सिंह चौहान नायब सूबेदार राम सिंह यादव नायब सूबेदार रामकिशोर बाजपेई धर्मेंद्र दीक्षितनायक अजय सिंह हवलदार अयोध्या पाल हवलदार अमर सिंह हवलदार सुभाष सिंह हवलदार नरेश कुमार सिपाही हरिश्चन्द्र तिवारी हवलदार sk परिहार सूबेदार Ak दुबेदी हवलदार गंगा राम हवलदार नवीन हवलदार दिनेश अग्निहोत्री SD प्रसाद और काफी संख्या मे संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया धन्यवाद सभी को जय हिन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here