• 9वीं ऑनलाइन मीटिंग में बनी रणनीति, देश के कई पत्रकार संगठन लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। सम्पूर्ण भारत देश के राजधानी सहित सभी राज्यों में लघु और मध्यम वर्ग के पत्रकारों के हित में उनके हक-अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने वाली बहुप्रतिष्ठित पत्रकार संगठन इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स (आईएफएसएमएन) की संस्थापक/अध्यक्ष पुष्पा पांड्या के अथक तथा अविस्मरणीय प्रयासों से एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में आगामी 21 और 22 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पत्रकार संगठनों के साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों की टीम सम्मिलित होनें की पुष्टि हो चुकी है।
15 सितंबर को आयोजित 9वीं ऑनलाइन गूगल मीट की अध्यक्षता पुष्पा पांडेया तथा संचालन शीबू खान द्वारा किया गया एवं डॉक्टर पबित्र मोहन सामंतराय द्वारा महती भूमिका निभाई गई। इस दौरान पुष्पा पांड्या के निर्देशन पर उपरोक्त सम्मेलन को सफल बनानें में ओडिशा के वरिष्ठ पत्रकार एवं विभिन्न गरिमामय पदों पर आसीन डाॅ. पबित्र मोहन सामंतराय एवं उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार वरिष्ठ पत्रकार शीबू खान भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका का लगातार निर्वहन कर रहें हैं, जिसके तहत विगत अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से ही प्रत्येक रविवार को गूगल मीट प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन बैठक कर देश भर के वरिष्ठ और नामचीन पत्रकारों को संगठित करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज 08 सितम्बर 2024 रविवार को दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बैठक आयोजित किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारत देश के विभिन्न राज्यों से पुष्पा पांडेया सहित डॉक्टर पवित्र मोहन सामंतराय, डॉक्टर कमल झुनझुनवाला, बी.एस. देशपांडे, आर.एस. पण्डा, जगदीश यादव, शीबू खान, संजय मिश्रा, जी.एल. शर्मा, नरेन्द्र बाबू, गीता सोन्चे, बबलू चक्रवर्ती, धीरज कुमार कुशवाहा, प्रतीक सिंह, मुशीर अहमद खान, अमित कुमार, सुशील शर्मा, सुभाष बंसल एवं बुबेश सी. आदि ने सम्मिलित होकर प्रस्तावित अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन को सफल बनाने पर कार्य-योजना बनाई।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में भारत देश के राजधानी सहित सभी राज्यों में लघु और मध्यम वर्ग में संचालित पत्रकारिता जगत अनेक प्रकार के समस्याओं से जूझ रही है, जगह-जगह पर लघु और मध्यम वर्ग का पत्रकार शोषित और अपमानित हो रहा है, ऐसे समय में सम्पूर्ण भारत देश भर के अलग-अलग राज्यों से वरिष्ठ एवं प्रतिभावान पत्रकारों की टीम सहित पुष्पा पांड्या का यह कदम निश्चित ही भारतीय लघु और मध्यम वर्ग के पत्रकारिता जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here