अंतिम संस्कार में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टूटा घर देख पक्का बनवाने का लिया था निर्णय…
विजयीपुर- क्षेत्र के महेशपुर मठेठा गांव निवासी किसान बब्बू पाल की 15 जुलाई को किसान पंचायत में जाते समय ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर मौत हो गई थी जिनके अन्तिम संस्कार में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० राजेश सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार का टूटा जर्जर घर देख पक्का घर बनवाने एवं मृतक के बच्चों को पूरी शिक्षा व संविदा में नौकरी दिलाने तथा तेरहवीं संस्कार करने के साथ एक लाख खुद से व 5 लाख सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया था जिसके बाद मृतक किसान बब्बू पाल के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन ही मृतक किसान के नए पक्के भवन के निर्माण के लिए सामग्री पहुंचने लगी यह देख क्षेत्र के किसानों ने भाकियू को धन्यवाद दिया वहीं जिला सचिव रणदीप सिंह उर्फ छोटू परिहार ने बताया बहुत जल्द मृतक किसान का पक्का घर बनकर तैयार होगा पीड़ित परिवार के पूरा भरण पोषण भाकियू अपना परिवार समझकर करेगी…..