दीपक कुमार मिश्रा
टिकैतनगर बाराबंकी कस्बा इचौली मार्ग पर बाइक और ऑटो रिक्शा में हुई जोरदार भिड़त
बाइक सवार के पैर में आई गंभीर चोटें बाइक सवार के पैर में आया फैक्चर अपनी दीदी के यहां पड़रावा गांव निवासी ननकू यादव के यहां भांजे को भेजने के लिए गोंडा जिला गांव कटरा शाहबाजपुर का रहने वाला है जख्मी युवक का नाम शिव शंकर यादव पुत्र सहज राम यादव उम्र 37 वर्षीय मौके पर पहुंची कोतवाली टिकैतनगर पुलिस में युवक को नजदीकी सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया