,रामनगर बाराबंकी।रामनगर कोतवाली में उप जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडे की उपस्थित में आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक की गई।जिसमें एसडीएम ने कहा कि मुस्लिम समुदाय शांतिपूर्ण ढंग से आगामी बकरीद का त्यौहार मनाए।जिस तरीके से हिंदुओं ने शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाया इसी तरीके से आप भी भाईचारा कायम रखते हुए बकरीद का त्यौहार मनाए। कुर्बानी देते हुए नालियों में ब्लड डिस्पोजल नहीं जाना चाहिए इसका मुस्लिम समुदाय विशेष ध्यान रखेगा।और गड्ढा खोदकर अवशेष जमीन में ही गाड़ दें।कुर्बानी करने के बाद अवशेष काली पन्नी या फिर झोले में रखकर ही घर ले जाए।सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले हुडदंग व्यक्तियों के लिए पुलिस तैनात रहेगी।मुस्लिम समुदाय यह ध्यान रखेगा कि बुढ़िया माता मंदिर के पास कुर्बानी नहीं की जाए मदरसे में ही किया जाए।एसडीएम ने कोतवाल रत्नेश पांडे से कहा कि त्योहार के दिन ध्यान रखना है कोई भी शरारती तत्व लोगों को परेशान न करे।आगे एस डी एम ने बताया कि रामनगर बी. डी.ओ. व ईओ को बकरीद त्यौहार पर साफ सफ़ाई करने के निर्देश दिए गए हैं।इस बैठक में समाजसेवी रविकांत पांडे अधिवक्ता अवनीश मिश्र बी डी खान उमर बेग प्रधान राजन तिवारी महमूद अहमद व अब्दुल मन्नान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।