जिला संवाददाता

रिपोर्ट दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी// सनातन भगवा रक्षक महासंघ सेवा ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह मानव व प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अर्पित पांडे के द्वारा शिव शंकर विश्वकर्मा को प्रभारी पूर्वांचल सनातन भगवा रक्षक महासंघ सेवा ट्रस्ट का बनाकर मनोनय पत्र भेंट करते हुए मनोनीत किया गया बताते चलें की सनातन भगवा रक्षक महासंघ प्रभारी पूर्वांचल बनाते हुए संगठन के प्रति तमाम जिम्मेदारी को सौंपते हुए सनातन भगवा रक्षक महासंघ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के द्वारा संगठन के नियमों को बताते हुए शिव शंकर विश्वकर्मा से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आप संगठन के बताए गए नियमों पर खरे उतरेंगे और सनातन धर्म के प्रति आपका कार्य देखते हुए सनातन भगवा रक्षक महासंघ आपको जिस तरीके से प्रभारी पूर्वांचल की जिम्मेदारी सौंप है आप उसको ईमानदारी और लगन मेहनत के साथ निभाएंगे वही मनोनय किए गए प्रभारी पूर्वांचल शिव शंकर विश्वकर्मा ने कहा सनातन भगवा रक्षक महासंघ हमारी समाज सेवा और सनातन धर्म के प्रति लगन निष्ठा को देखते हुए इतना बड़ा पद और सम्मान सनातन भगवा रक्षक महासंघ सेवा ट्रस्ट के द्वारा दिया गया है मैं सदैव इसी मेहनत और लगन के साथ सनातन धर्म के प्रति समर्पित रहूंगा इस अवसर पर सनातन भगवा रक्षक महासंघ सेवा ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here