खखरेरू क्षेत्र के खंतवा मे लगातार काट रहे थे प्रतिबंधित पेड़
विजयीपुर संवाददाता | खखरेरू क्षेत्र के हकीमपुर खंडवा गांव में लगातार प्रतिबंधित पेड़ों की कथन करने वाले दो ठेकेदारों के विरुद्ध वन विभाग में गुरुवार मुकदमा पंजीकृत कराया है
खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खंतवा गांव के आसपास जंगलों में बीते कई दिन से लगातार शीशम नीम आदि के प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान चल रही थी जिसकी शिकायत पर वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने वन निरीक्षक अनूप शुक्ला को टीम के साथ मौके पर भेजकर जांच कराई जहां मौके पर 8 नीम के हरे पेड़ और एक शीशम का हरा पेड़ काटा पाया गया जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर लड़की ठेकेदार रहीस अहमद और नौशाद अहमद निवासी खंतवा थाना खखरेरु के विरुद्ध वन निरीक्षक अनूप शुक्ला ने खखरेरू थाना में वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है जिससे वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है
वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कहीं भी प्रतिबंधित पेड़ काटने की सूचना मिलेगी तो जांच के बाद सीधा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा