सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के माघ मास की पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।
शनिवार को कोटवाधाम स्थित साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में ब्रह्ममुहुर्त से ही हजारों की संख्या में सत्यनामी श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर परसाद चढ़ाने को लाइन में लगकर प्रसाद चढ़ाकर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। महन्त विशाल दास अमान दास राजेश बक्श दास खुटपुट बाबा आदि महन्त गणों से आर्शीवाद प्राप्त किया।