किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव
लोकेशन – हथगाम फतेहपुर
दिनांक – 12/06/2024
रिपोर्ट – पवन कुमार श्रीमाली
मओ0 नं0 6392133993
एंकर– सल्तनत के बादशाह योगी आदित्यनाथ जहां कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की बात करते हैं और कडी मेहनत करते हुए रात दिन एक करते हैं तरह-तरह की योजनाएं चलाकर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च करते हैं ताकि पूरे प्रदेश में आम जनता को राहत मिल सके परंतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबे में पानी फेरने की कसम खा रखी हथगांव थाने की पुलिस की अजब गजब रवैया पूरे जिले में बनी है चर्चा का विषय जी हां आपको बताते चले हथगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अखरी ग्राम सभा प्रधान पप्पू सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह किसी काम से थाने आए हुए तो हथगाम थाना पुलिस की दबंगई का शिकार हो गए और अपनी धौस जमाते हुए हथगांव थाना पुलिस ने अभय प्रताप सिंह के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जिसकी भनक जैसे ही किसान यूनियन टिकैत गुट के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह को लगी तो फिर क्या पूरे संगठन में जैसे आग सुलग गई आनन-फानन संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं में हथगाम थाने का घेराव करते हुए कार्यकर्ताओं ने सड़क का चक्का जाम कर दिया आक्रोशित किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के भी नारे लगाए जिसके चलते हदगांव थाना अध्यक्ष अभिलाष तिवारी से तीखी नोक झोंक का सामना करना पडा वहीं थाना अध्यक्ष मीडिया के कैमरे बंद कराते नजर आए ताकि उनको चांस मिले और लाठी चार्ज कर दें मगर उनके मंसूबे सफल न हो सके किसान यूनियन की भीड़ व तनाव बढ़ता देख पड़ोसी थाना सुल्तानपुर घोष थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी व थरियाव थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह व सी ओ अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे तब जाकर फिर समझाइस इसके बाद भी पुलिस को बैक फुट में आना पड़ा तब जाकर किसान यूनियन के कार्यकर्ता शांत हुए और धरना प्रदर्शन समाप्त किया