बलवान सिंह

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार्णको थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 327/2024 धारा 379 भादवि0 में वांछित अभियुक्त मोहम्मद इकराम पुत्र मोहम्मद सिद्दीक निवासी सी/9 कोतवाली रोड बेगमगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को अहरी चौराहा, थाना मो0पुर खाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर बिजली , घटना कारित करने में प्रयुक्त ऑटो UP 41 BT 3912 व उपकरण (पाना, रिंच, हथौड़ी , आरी, रस्सी) तथा एक अदद तंमचा .12 बोर व दो अदद कारतूस .12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 329/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई।पुलिस की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिन में घूमफिर कर सूनसान एरिया में लगे बिजली की मोटर को चिन्हित कर रात्रि में चोरी करने की घटना को अंजाम देते है।उक्त बिजली की मोटर थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनिकापुर से चोरी करना स्वीकार किया गया है,जिसके संबंध में थाना मोहम्मदपुर खाला मु0अ0सं0 327/2024 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है।वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here