शमसाबाद ग्राम के केवटाना पुरवा में दोपहर करीब दो बजे श्री केवट की झोपड़ी में लगी आग जिससे उसकी सारी गृहस्ती जलकर खाक हो गयी ,
आग लगने से गृहस्ती सहित 2 भैंस 1 गाय काफी झुलस गई भैस खुटा तोड़ कर भाग गई है जो अब तक नही मिली है, झोपड़ी में रखा लगभग 4 बोरी गेहू भी जलकर खाक हो गया, गलिमत तो ये रही की पास में लगा था समरसेबुल और लाइट आने के कारण जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था,