असोथर फतेहपुर//अघोषित बिजली कटौती से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण फीडर का है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़ जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। असोथर पॉवर हाउस से नरैनी,थरियांव,जरौली आदि फीडरो को विद्युत सप्लाई की जाती है। हर समय बिना कोई सूचना के कई घंटों बिजली गुल रहती है। दिन में दो से चार घंटे की अघोषित कटौती से कई दुकानदारों,किसानों व बिजली उपभोक्ताओं को दिक्कत महसूस होती रहती है। श्री कृष्ण, सुरेश पासवान,सूरजभान पाल,बसंत आदि लोगों का कहना है कि बिजली विभाग रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई नहीं कर रहा है।
एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज लोगों का बिजली कटौती से जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में बिजली का न होना मुसीबत बढ़ा देता है। यही नहीं कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो जाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।
इस मामले पर भाकियू महामंत्री असोथर दिनेश प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि असोथर पॉवर हाउस से अघोषित बिजली कटौती से किसानों समेत ग्रामीण इलाकों के लोगों में नाराजगी है। 33 हजार की जर्जर तारों और आए दिन 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाता है।जर्जर तार आए दिन गिर रहें हैं,जिससे किसी बड़ा हादसा होने का अंदेशा रहता है।जल्द ही अधिकारियों से बातचीत कर पत्राचार कर बिजली कटौती व जर्जर तारों,ट्रांसफार्मर को सही कराने की मांग की जाएगी।अगर अधिकारी लापरवाही करेंगे और हमारी मांगों को नहीं मानेंगे तो फिर भारतीय किसान यूनियन एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here