फतेहपुर संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेट अमृत योजना‘ के अंतर्गत 26 फरवरी को देशभर में 27 राज्यों, 730 शहरों में लगभग 1100 हजार स्थानों पर जल आघारित संरचनाओं की सफाई अभियान चलाया गया जिसमें फतेहपुर जनपद के संत निरंकारी मंडल जोन नंबर 60 के यूनिट नंबर 791 के तत्वाधान में भी 26 फरवरी को विशाल रूप से भ्रुघु धाम भिटौरा घाट में किनारों में सफाई अभियान सुबह 08 से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया, इस अभियान में ब्रांच अकाउंटेंट अशोक शुक्ला जी व सेवादल संचालक रामभरोसे जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्वयंसेवी सेवादल के जवान एवं बहनें तथा मिशन के अनुयाई लगभग 40 से 50 लोग सदगुरू माता सुदीक्षा जी के आदेशानुसार श्रमदान करके अपना-अपना योगदान देंगें एवं सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद और कृपा प्रात किया।
संत निरंकारी मिशन द्वारा देश के आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सानिध्य में 26 फरवरी को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन का शुभारम्भ किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना हैं। इस परियोजना का मुख्य बिन्दु विभिन्न जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना हैं। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यंत अनेको कार्य किए गये जिसमें स्वच्छता, सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान का आरंभ प्रमुख हैं और उन्हीं के शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत निरंकारी मिशन के माध्यम से निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना का शुभारम्भ किया गया ।