खखरेरू फतेहपुर ,क्षेत्र के हरदासपुर सराफन ग्राम सभा में अमृत सरोवर महारानी के कार्य का बिना प्रधान सचिव के हस्ताक्षर के फर्जी भुगतान हो गया है प्राप्त‌ जानकारी के अनुसार ग्राम सभा हरदासपुर सराफन ग्राम‌ सभा में अमृत सरोवर महारानी नामक तालाब के कार्य जिसकी आई डी नं03143012030/WH/958462558232727 है का कार्य जिसका क्षेत्रफल लगभग 12 बीघा है का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत द्वारा करवाने का ठेकेदार ने ठेका ले रखा है जिसका कार्य 25-05-2022 से चल रहा है प्रधान की शिकायत पर दिनांक 18जुलाई को जांच टीम द्वारा जांच करने जे ई संजय श्रीवास्तव डी आर डी ए अनिल कुमार शर्मी तथा जिला अल्प संख्यक अधिकारी प्रसुन राय सहित मौके पर जांच करने आये तथा जांच खानापूर्ति करके चले गए जांच में मनरेगा मजदूर रामदास ने बताया कि जब से ‌कार्य चल रहा है 213रुपये के ‌हिसाब से 14दिन का भुगतान ‌मिल‌‌ गया है शेष बाकी है तथा हम मनरेगा मजदूर सुबह 7.30बजे से 11बजे तक पहली मीटिंग तथा 3से6बजे तक दूसरी मीटिंग कार्य करते हैं मनरेगा मजदूर सोहन लाल ने बताया कि हम अपने परिवार से 3लोग मनरेगा का कार्य करते हैं कार्य करते हुए 15दिन हो गये हैं लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है मनरेगा मजदूर विमलेश ने बताया कि 14दिन का2982रु0मिल चुका है शेष बाकी है ग्रामीणों द्वारा रात्रि में जे सी‌ बी चलने की भी जानकारी तालाब ‌में प्राप्त ‌हुई है ग्रामीण प्रदीपकुमार सिंह अनुराग सिंह तथा इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि रात्रि में जे सी बी मसीन द्वारा भू स्खलन लगभग 2-3दिन से रात्रि में किया जाता है ग्राम प्रधान खुशबू सिंह के पति प्रवीण सिंह ने बताया कि मानसरोवर महारानी नामक तालाब का कार्य हो रहा है जिसका भुगतान प्रधान तथा सचिव के फर्जी हस्ताक्षर करके मास्टर रोल से ‌पैसा निकाला जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here