सिरौलीगौसपुर। बाराबंकी क्षेत्र के राजापुर गौशाला का एस डी एम, सी बी ओ, डिप्टी सी बी ओ, बी डी ओ आदि अधिकारियों ने किया निरीक्षण बीमार दो पशुओं का पशुधन प्रसार अधिकारी व पैरावेटों ने ग्लूकोज इंजेक्शन व इलेक्ट्राल पिलवा कर कराया उपचार।
मामला स्थानीय विकास खंण्ड की ग्राम पंचायत राजापुर की गौशाला का है जंहा पर 72 गाय बछिया बछडे हैं बुधवार की सुबह से ही अधिकारियों का आना शुरू हो गया। एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी, डाक्टर अतुल कुमार अवस्थी सी बी ओ, अमित त्रिपाठी बी डी ओ सिरौलीगौसपुर, डिप्टी सी बी ओ डाक्टर गया प्रसाद पशुधन प्रसार अधिकारी अशोक प्रसाद एवं पशुपालन विभाग के पैरावेट दिनेश कुमार वर्मा, जगदीश आदि गौशाला पर पंहुच कर दो बीमार गाय और बछिया को इंजेक्शन ग्लूकोज देकर उपचार किया। गौशाला पर हरा चारा भूसा पानी उपलब्ध था। एस डी एम ने गांव के बृजेश, सुरेन्द्र वर्मा हरिराम रामतेज सर्वेश आदि ग्रामीणों से गौशाला पर चारा भूसा हरा चारा आदि की जानकारी ली ग्रामीणों ने बताया कि भूसा हरा चारा पशुओं को खिलाया जाता है परन्तु गौशाला में छाया की ब्यवस्था नहीं है।एक गाय व एक बछिया बीमार थे जिनका तीन दिन से लगातार पशुपालन विभाग द्वारा उपचार किया जा रहा है गाय व बछिया दोनों स्वस्थ्य हो रहें हैं।
एस डी एम ने पत्रकारों को बताया है कि गौशाला संचालक को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पशुओं को समय से हरा चारा भूसा पानी दिया जाय गांव के सफाई कर्मी को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी साफ सफाई में सहयोग प्रदान करता रहे। इस मौके पर मनीष शुक्ला, कुलदीप श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, तकनीकी सहायक गजराज वर्मा धर्मेन्द्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।