बाराबंकी : तहसील फतेहपुर गेट के सामने सड़क पर नारे बाज़ी करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और कार्य कर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर किया पुतला दहन,संवादहीनता की भेंट चढ़ता छात्रों का आंदोलन मृतक यशपाल को न्याय मिलने में देरी क्यों 8 छात्रों का प्रवेश बहाल करें विश्वविद्यालय प्रशासन:- पुष्पेंद्र वाजपे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एमएससी के छात्र यशपाल की आत्महत्या मामले में आंदोलित 8 छात्रों के निष्कासन किए जाने की निंदा करती है। अभाविप आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के कुलपति के तानाशाहीपूर्ण रवैया को कदापि स्वीकार नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पर विद्यार्थियों पर इस प्रकार का तानशाहीपूर्ण रवैया विश्वविद्यालय में व्याप्त घोर अनियमितता को दर्शाती है। कल जब अभाविप के कार्यकर्ता में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया, यह उनकी संलिप्तता भी इस प्रकरण में दर्शाती है। अभाविप अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सह पर विश्वविद्यालय के कुलपति छात्रों से मनमानी करते हैं। कल जब अभाविप के कार्यकर्ता कृषि मंत्री से मिलने का प्रयास किये तो उन्होंने छात्रों से मिलने से इंकार कर दिया जो कहीं न कहीं उनकी संवादहीनता को प्रदर्शित करता है। यदि दो दिन में मृतक यशपाल को न्याय नहीं मिला तथा तथा विद्यार्थियों का प्रवेश बहाल नही किया गया तो अभाविप बड़ा आंदोलन करेगी। अभाविप के श्रीअंक यादव नगर मंत्री ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति भ्रष्टाचार में लिप्त है, विश्वविद्यालय के कुलपति को राजनैतिक दलों के कुछ लोगो का संरक्षण प्राप्त है जिससे शिक्षण संस्थान में अराजकता को बढ़ावा मिलता है। श्री विभू पाठक जी ने बताया कि मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही घोर निंदनीय है इस प्रकरण से समाज में गहरा असंतोष व्याप्त है सर्व समाज में विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।मौजूद लोगों में नगर मंत्री श्रीअंक यादव एवं प्रांत कार्यकारणी सदस्य विभू पाठक एवं नगर सह मंत्री आलोक एवम सुब्रत जी समेत नगर।इकाई के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here