टिकैतनगर (बाराबंकी): माँ शारदा देवी महाविद्यालय फत्तापुर कला नियामत गंज में मुख्यमंत्री निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। खाद्य एंव रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा व एमएलसी अंगद सिंह ने 500 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर कर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे और मुख्यमंत्री का आभार जताया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया, कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वादा किए हैं। वह धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से सजग है। शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं बना रही है। जिस से आगे चलकर के हमारे समाज के बेटे और बेटियां शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े हो सके। और समाज को एक नई दिशा दे सके।उच्च शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इनका सदुपयोग करें तभी उद्देश्य पूरा होगा। कहा कि बेटी के शिक्षित होने से पूरा परिवार को शिक्षित बना सकता है। और इसी को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में छात्राओं के शिक्षा को लेकर हमारी सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है जिससे हर घर की बेटी को शिक्षा का लाभ मिल सके। एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि वैसे विद्यार्थियों मे लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है, लेकिन वे इनका केवल अपनी पढ़ाई और ज्ञान प्राप्त करने के लिए सदुपयोग करें।उन्होंने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में स्मार्टफोन टेबलेट का होना बेहद जरूरी है जो शिक्षा के लिए साकार होगा। उन्होंने कहा सरकार हर युवा वर्ग के लिए उसे तकनीकी से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित की है जिसका पूरे प्रदेश में युवाओं को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान यहां पर क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाई गई इंटरलॉकिंग का उद्घाटन राज्य मंत्री ने किया। विद्यालय के प्रबंधक रविकांत गोस्वामी,चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता,ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह,प्राचार्य डॉ दिनेन्द्र सिंह, संतोष शुक्ला, बसंतकांत इंटर कॉलेज के प्रबंधक लालजी पांडेय , राकेश शुक्ला शिवकुमार दीक्षित, महेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत मौर्य,मनोज शर्मा मौजूद रहे।
टिकैतनगर (बाराबंकी) : ब्लॉक पूरेडलई के माँ शारदा देवी महाविद्यालय फत्तापुर कला नियामत गंज में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 20 युवाओं को चयन किया गया और उन्हें स्वीकृत-पत्र वितरित किए गए।

रोजगार मेले का आयोजन अखिलेश वर्मा के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। इस रोजगार मेले में सुबह से पंजीकरण कराने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। 100 आवेदकों ने पंजीकरण कराया। पंजीकृत आवेदकों को प्रवेश दिया गया। मेले में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जिन पर आवेदकों ने बायोडाटा जमा किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आवेदकों को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनका साक्षात्कार लिया। कंपनियों में सुपरवाइजर, आपरेटर, ब्रांच मैनेजर, कंप्यूटर आपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, लाइन आपरेटर, मशीन आपरेटर, ब्लाक मैनेजर आदि के पद थे। कंपनियों के प्रतिनिधियों काे सही जवाब देने पर 20 आवेदकों का चयन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here