दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गोवंश के लिए भले ही गौशाला का निर्माण करवा दिया है। लेकिन अधिकारी कर्मचारी सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही ताजा मामला सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर में बनी गौशाला से सामने आया है। जहां पर तपती हुई धूप में भूख प्यास से तड़फ -तड़फ कर 2 बेजुबान गोवंशों की दर्दनाक मौत हो गई है। और कई गौवंश मौत की कगार पर हैं जिम्मेदार इसकी सुध तक नहीं ले रहे है। जिससे दर्जन भर गाय बीमार पड़ी हैं।आपको बता दें कि मामला बाराबंकी जिले के विकास खंड सिरौलीगौसपुर अंतर्गत राजापुर गौशाला का है। जहां पर भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे भूख प्यास से तड़फ-तड़फ कर दो गोवंश की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर गाय बीमार हो गई हैं। उसके बाद भी गौ सेवक लापवार बनकर बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी गौशाला की खबर तक लेने नहीं आते है। गौवंशो को पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था सुद्ध नहीं है। अगर अधिकारी पानी देख लें तो शायद वह स्वयं बेहोश हो जायेंगे,अगर चारे की बात करें तो सही से सूखा भूंसा तक मवेशियों को नसीब नहीं है।जिससे गौशाला की हालत बद से बदतर हो गई है। आय दिन गौवंशों को मौत का सामना करना पड़ रहा है।