फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक महिला घायल अवस्था मे मिली जो पांच दिनों से मलवा थाना क्षेत्र से गायब थी। उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र कस्बा निवासी राम लाल की 25 वर्षीय पत्नी रेखा देवी और उसकी 5 वर्षीय पुत्री डोला 6 दिसम्बर को अचानक कही गायब हो गई। जिसकी गुमसूदगी रेखा देवी के पिता ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस महिला की खोजबीन में लगी हुई थी। आज सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र में घायल अवस्था मे रेखा देवी पड़ी मिली तो इलाज के लिए उसको बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एलएस एम्बुलेन्स के एमटी महेंद्र से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल रेफर होने की सूचना पुलिस को हुई तो पुलिस ने जिला अस्पताल में पहले से ही डेरा जमा लिया। महिला के पहुंचते ही पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। महिला ने पुलिस को बताया 6 दिसम्बर को उसकी जेठानी राधा देवी ने किसी युवक के साथ बाइक से उसको और उसकी 5 वर्षीय पुत्री डोला को भेजा था। युवक उसको अपने साथ ले जाकर बंधक बना कर रखे हुए था। कल उसको मेला दिखाने के बहाने लेकर निकला और कल्यानपुर थाना क्षेत्र में मारपीट कर घायल कर उसको वही फेककर फरार हो गया। जिसको घायल अवस्था मे बिंदकी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल महिला रेखा देवी की बहन रानी देवी ने बताया हमारा मूल निवास मलवा थाना क्षेत्र के बेनी हरसिंपुर गाँव है इस समय हम लोग बॉम्बे के अंधेरी एमआईडीसी वेस्ट में रह रहे है। हम लोगो को सूचना मिली कि हमारी बहन 6 दिसम्बर से गायब है तो हम वहाँ से 8 दिसम्बर की शाम को गाँव पहुंचे और 9 दिसम्बर को पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए गुमसूदगी दर्ज कराई। आज हमको फोन द्वारा सूचना मिली कि हमारी बहन कल्यानपुर थाना क्षेत्र में कही घायल अवस्था मे मिली जिसको बिंदकी अस्पताल से जिला अस्पताल भेज दिया है। वही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेखा देवी के परिजन उसको प्राइवेट एम्बुलेन्स से शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए। वहां से महिला को मेडिकल के लिए पुनः जिला अस्पताल भेज दिया गया तो जिला अस्पताल में उसको भर्ती किया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।