एक नंबर ईट की जगह नंबर 3 ईट से किया जा रहा है निर्माण
खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में बन रही पुलिया में इस समय भ्रष्टाचार चरम पर देखने को मिल रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बिजईपुर अन्तरर्गत आने वाले सधुवापुर गांव के पास मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके निर्माण का जिम्मा कार्यदायी संस्था एस आर एस एक्सप्रेस को मिला हुआ है पुलिया निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा भारी मात्रा में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जहां पर एक नंबर ईट की जगह तीन नंबर ईट का प्रयोग कर कार्य करवाया जा रहा है मौके पर सात एक का सीमेंट बालू का प्रयोग किया जा रहा है वहां तैनात संस्था का मेठ से घटिया सामग्री के विषय में पूछने पर गोल मटोल जवाब देते नजर आए जबकि लोगों का मानना है इस गुणवत्ता विहीन पुलिया के ऊपर से हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होगा समय रहते जवाबदारी अगर इस ओर ध्यान नहीं दिए तो पुलिया ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी