‌ ‌‌ जिला बाराबंकी अंतर्गत ब्लॉक मसौली के बरदही बाजार प्रांगण में बिशाल किसान रैली राधेलाल गुट का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में किसानों की समस्या को लेकर शान्ति पूर्ण धरना पर लगभग एक हजार किसान बैठा। जिसमें तहसील नबाबगंज के मसौली ब्लाक के नेवला करसंडा, व डुबकी, मूलीगंज, मसौली, बड़ागांव ,बांसा गांव व अन्य की गांवो की समस्या को लैकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया। और अधिकारियों ने ठीक 15दिनो के भीतर समस्त शिकायतो का निस्तारण करने का वादा किया। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल, जिला अध्यक्ष शोएब, जिला अध्यक्ष सीतापुर राधेश्याम, प्रदेश अध्यक्ष सचिन, दिनेश, संगठन मंत्री कानूनी सलाहकार बाराबंकी सभाजीत सिंह, तहसील रामनगर मीडिया प्रभारी अजय सिंह, अंसारी जी, वह अन्य किसान साथीगणो को राधेलाल जी ने नाश्ता पानी करवाकर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here