कौशांबी-ईश्वरी शक्ति पर भरोसा रख कर एक भक्त ने सिद्धपीठ माता शीतला देवी कड़ा धाम में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी है जिससे मंदिर परिसर में खून भर गया है मामले की जानकारी मिलते ही पंडा समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल भक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है अब इसे ईश्वर के प्रति आस्था कहेंगे या अंधविश्वास कहेंगे अपनी मान्यता पूरी होने पर भक्त कड़ा धाम माता शीतला का दर्शन करने आया और माता को अपनी जीभ काटकर भेंट कर दी।
भक्त के जीभ कटने से परिसर में खून फैल गया और हड़कंप मच गया।
पश्चिम शरीरा क्षेत्र के पूरब शरीरा रहने वाले संपत अपनी पत्नी बन्नो देवी के साथ गंगा नदी में स्नान करने के बाद कड़ा धाम स्थित सिद्ध पीठ माता शीतला के धाम पर पहुंचे जहां पर भक्त सम्पत ने अपनी मनौती पूरी होने पर परिवार के साथ शीतला माता का दर्शन परिक्रमा किया मंदिर की परिक्रमा और दर्शन करने के बाद माता की चौखट पर अंतिम बार माथा टेकने के दौरान उसने अपनी जीभ ब्लेड से काट कर माता को भेंट कर दी युवक के जीभ के कटते ही मंदिर परिसर में खून फैल गया और हड़कंप मच गया माता शीतला को अपनी जीभ काटकर भेंट करने वाले भक्त संपत की पत्नी बंनो देवी ने बताया कि मेरे पति ने बीती रात माता शीतला के दर्शन की इच्छा जाहिर की थी आज दर्शन करने आए तो अचानक उन्होंने अपनी जीभ काटकर माता को भेंट कर दी