ब्रेकिंग

न्यूज़ बस्ती

बस्ती से बड़ी खबर


विकासखंड गौर के अंतर्गत ग्राम मन्सून नगर तरैनी मे गन्दा पानी का कचडा नालियो मे जमा रखा है जमावड़ा , मन्सून नगर तरैनी का जिम्मा सभालने वाले जिम्मेदार अपने जिम्मेदारी से हो गये फरार, मन्सून नगर तरैनी मे नालियों मे गन्दगी कि गत इतनी गयी है बढ कि पानी उफाल होकर जम रहा है नाली का जमा जमावाड़ा सडक गया चढ , साफ और सफ़ाई नही पड रही है दिखायी स्वच्छ भारत मिशन को धक्का दे रही है सफ़ाई, गन्दी नालियां, अदभुत जलधारा जलमग्न जलधारा मे तब्दील हुया है गन्दी नालियो का पानी, जिम्मेदार अपने जिम्मेदारीयो हो रहे है बेखबर गन्दी नालियों कि अभी नही पडी है नजर, नाली सडक से भडक कर फैला रही है गन्दगी की गन्दीकहर पानी के जमावड़ा से जन्म ले रहे है खतरनाक कीटाणुओं से पनपता दिख रहा है बीमारियो का झमेला, ब्लाक गौर के राजस्व ग्राम मन्सून नगर तरैनी से गौर मुख्य मार्ग पर ही हो रहा है नालियों का संगम अलबेला, सफाई न होने के चलते ही सडको पर जमा रहता है गन्दे पानी का कचडा, तरैनी मन्सून नगर तरैनी गौर को जोडती सडको पर बहता है पानी कचडे के जमावड़ा से बदतर हुआ है मन्सून नगर तरैनी दरअसल वीरेन्द्र के गाव को बढी मुश्किलात से पड रहा है गुजरना मन्सून नगर तरैनी कि बेबसी और है लाचारी, समस्या मे डूब रहे है मन्सून नगर तरैनी के किसान और व्यापारी
सडक पर जमावड़ा गन्दे पानी कि सडन से सडक पर दुषित दुर्गन्ध से मक्खियों और मच्छरों का प्रकोप बढता जा रहा हैं इन्ही कारणो से बीमारियों कि अशंका बनती जा रही हैं भरी भठी पडी है गन्दी नालियो मे कीचड है जमाया बनी बनायी व्यस्था चर्मराने से नालियो के निकास का पानी जमीन पर ही जमाया है जमावड़ा

बस्तीसे*
व्योरो रिपोर्ट
रमाकांत
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here