बस्ती। हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमराजपुर चौराहा पर पीड़ित दिव्यांग ब्रह्मादीन के दुकान में पूर्व रात्रि में लगाया गया अज्ञात लोगों द्वारा आग,आग लगने से दुकान में रखा समान एवं लकड़ी की टंकी हुआ जलकर राख। आग लगने की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति को आज सुबह दी गयी। सूचना मिलते ही आनन फानन में अपनी दुकान पर पहुंचा दिव्यांग व्यक्ति तो घटना देखते ही पीड़ित दिव्यांग व्यक्ति का उड़ा होश। तथा घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पर दिया गया। सूचना मिलते ही 112 की पुलिस पहुंच कर घटना स्थल का किया निरीक्षण एवं तत्काल हरैया थाना प्रभारी को विस्तार पूर्वक घटना की दी जानकारी तथा पीड़ित दिव्यांग ब्रह्मादीन द्वारा हरैया थाने पर भी पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया गया। जिस पर हरैया पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पीड़ित दिव्यांग ब्रह्मादीन के साथ न्याय किया जायेगा। जिससे पीड़ित को अपनी व परिवार की जीविका चलाने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। क्यों कि पीड़ित दिव्यांग ब्रह्मादीन व उसकी पत्नी का जीवन यापन उसी दुकान पर था निर्भर पीड़ित का कोई भी नहीं है सहारा। इस घटना से पीड़ित दिव्यांग ब्रह्मादीन पर टूटा दुःखों का पहाड़। पीड़ित द्वारा बताया गया कि आग लगाये जाने से लगभग जमा पूंजी चालीस हजार रुपए का सामना जलकर हुआ राख। पूरा मामला हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत खेमराजपुर चौराहा का है।