फतेहपुर , जिले में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशुरूप भारत सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाओ से जनपद के युवक/युवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाए नामित संस्थाएं, साथ ही संस्थाओं को शासन द्वारा जो निर्धारित लक्ष्य दिया गया है वह समय से पूरा करे।

इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही चाहिए। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजनातर्गत सभी रोजगार परक योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार करे साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर आवेदन करने, संबंधित ट्रेड की योग्यता आदि के पैंपलेट, बैनर लगवाए जिससे जनपद के युवक/युवतियां योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने –अपने क्षेत्र के प्रशिक्षण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करे और देखे कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है । कि नही और अन्य बिंदुओं के जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि की बिंदुवर समीक्षा की और संस्थाओं की प्रगति के बारे में जाना। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रधानाचार्य / जिला समन्वयक राजकीय आई०टी०आई०, प्रबन्धक कौशल विकास मिशन एवं जनपद में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here