ब्रोकिंग न्यूज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा खेल रहा था जहा करन्ट कि चपेट मे आने से हो गयी मौत
बच्चा अपने मामा मामी नाना नानी के गाव मे अपनी मा के साथ ग्राम केसरई थाना गौर जनपद बस्ती मे निवास कर रहा था
भीषण गर्मी मे बच्चा खेल रहा था अचानक गर्मी से व्याकुल होकर फैन के केबल को साकेट से कनेक्ट करके फैन चलाने हे तु साकेठ मे लगा रहा था कि अचानक जरा सी कही चूक हो गयी और करन्ट कि चपेट मे आ गया जहा कुछ पल मे उसकी मृत्यु हो गयी
बच्चे को करन्ट लगने से लोगो द्वारा बचाव मे बडी मसक्कत कर बचाव किया गया और तुरन्त इलाज के लिये हॉस्पिटल ले जारहा था लेकिन रास्ते मे अचानक बच्चे ने दम तोड़ दिया
बच्चे के मौत से पूरा गाव मे दुख शोक सवेदना मे डुबा हुआ है और सूनी हुयी गोद से भावुक बच्चे के पिता ने ससुर पर लगाया डाला गम्भीर आरोप
मृत बच्चे कि तडप मे परेशान बाप को नही सूझ रही लोगो कि बाते, बौखलाया पिता तहरीर देके ससुर पर लगाये गम्भीर आरोप
जहा पुलिस प्रशासन द्वारा तहरीर पर जाच हे तु सम्वैधानिक कार्यवाही करने का अश्वासन देकर मृत बच्चे के पिता को ढाढस बधाया और समझादारी से काम लेने का अश्वासन दिया गये
जनपद बस्ती के ग्राम केसरई थाना गौर का है मामला दराअसल रामकरन वर्मा के पुत्री का पुत्र है मृतक बच्चा जो काफी समय से मा के साथ नाना नानी के घर पर निवास कर रहा था
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020