सिरौलीगौसपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना बदोसरांय एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता एंव थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार के संयोजन में हुआ जिसमे कुल तीन प्रार्थना पत्र आये। दो मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया है शनिवार को थाना परिसर बदोसरांय मे एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने फरियादियों की समस्याओं को मनोयोग पूर्वक सुना। ग्राम रसूलपुर के कल्लू पुत्र पांचू ने उसके पेंड चोरी से कटवा लेने की शिकायत की गई जिस पर राजस्व व पुलिस टीम मौके पर भेज कर जांच करवा कर समस्या का समाधान कराते हुए निस्तारण किया गया। दो अन्य प्रार्थना पत्रों पर भी पुलिस एंव राजस्व की टीम मौके पर भेजी गई है।दिवस मे अवधेश कुमार वर्मा विनोद कुमार श्रीवास्तव, हिमांशू वर्मा अवधेश कुमार आशुतोष वर्मा, आशुतोष मिश्रा शुभेन्द्र अवस्थी दीपक नाथ पाण्डेय सुधांशू वर्मा, एस एस आई लालता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।