धाता/फतेहपुर खागा तहसील की धाता ब्लाक अन्तर्गत हरदास पुर मजरे थोन गाँव मे ग्रामीणों की श्रधा एव आस्था का द्वार विद्यालय परिसर में बने मूर्ति स्थल के जीर्णोद्धार पर 29/1/023को माता शीतला देवी की मूर्ति स्थापित के लिए आज श्री मद भागवत कथा का आरम्भ प्रतिक्षित गुलाब सिंह,व शशि सिंह द्वारा पुष्प कमल दीप जलाकर कथा वाचक शाधवी अर्चना त्रिपाठी श्रीधाम वृंदावन ने गाव की महिला पुरूष, भक्तों का ध्यान आकर्षित कर जय श्री राम की गूज से मंत्रमुग्ध हुए/
मूर्ति स्थल जीर्णोद्धार को लेकर हरदासपुर गाँव के ग्रामीणों ने खुशी से गदगद विशाल भंडारे के आयोजन की तैयारी को लेकर प्रीतिभोज भण्डारे की उपयोगी सामग्री का सहयोग दानकर महन्त कृष्ण महराज अयोध्यापुरी, बाबा भोले, बाबा राज भूषण सिंह का प्रधान रमेश कुमार तिवारी के साथ सदस्यों ने अथक सहयोग के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया ,।