👉 इटावा में आयोजित हुए प्रांतीय कार्यसमिति बैठक में सोनू बाबा को प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा था दायित्व

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक शहर के शादीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में जिलाध्यक्ष शिवचरण शुक्ला की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें इटावा जनपद में हुई प्रांतीय कार्य समिति बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल द्वारा जिले के हथगांव ब्लॉक के शाहपुर के युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अख्तर रजा उर्फ सोनू बाबा को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिनका गुरुवार को स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष श्री शुक्ला समेत व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से सोनू बाबा का माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नारायण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रवि अवस्थी, जिला महामंत्री रिजवान डियर, रामबाबू गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव सोनू, जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, समाज सेवी सुशील सिंह कछवाह, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महामंत्री दीपक साहू, खागा अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला, महामंत्री अतुल साहू, खागा मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ला, उपेंद्र सिंह यादव, विजय पटेल, धर्म सिंह, अखिलेश तिवारी, दिनेश पल्सर, राहुल गुप्ता, आशीष लोधी, बबलू तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here